प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन-पत्र
किसी भी प्रयोजन के निमित महाविद्यालय से प्रमाण-पत्र चाहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए कि जिस तिथि को उन्हें प्रमाण-पत्रों की आवश्यकता हो, उस तिथि से एक सप्ताह पूर्व अवश्य आवेदन कर दे |
- परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र ( सनद ), स्थानान्तर प्रमाण-पत्र, चरित्र-पत्र व अन्य प्रमाण प्रत्रो के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क का विद्यार्थियों को भुगतान करना होगा | इन प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने से पूर्व लेखा विभाग/पुस्तकालय/स्काउटिंग/राष्ट्रीय सेवा योजना आदि विभाग का अदेयता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |
- किसी प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु नोटरी शपथ-पत्र के साथ-साथ निर्धारित शुल्क जमा करना होगा |
खेल-कूद, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्काउटिंग
स्नातक स्तर के समस्त छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे क्रीड़ा/स्काउट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में से कोई एक में अपने आप को अवश्य पंजीकृत कराये | चूकिं उक्त विभागों से प्राप्त प्रमाण-पत्रों के आधार पर आपकों अग्रिम कक्षाओं एवं अन्य चयन प्रक्रियाओं
स्नातक/स्नातकोत्तर में वरीयता मिलती हैं | अतः सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना स्थान सुरक्षित करा ले |
मासिक बैठक
महाविद्यालय के छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा ( लेखन एवं अन्य प्रतिभाओं ) के विकास के लिए महाविद्यालय प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता हैं | इस प्रकार के आयोजनों में आमंत्रित अतिथि के समक्ष महाविद्यालय की छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का सुअवसर प्रदान किया जाता हैं | साथ ही निबंध लेखन, खेल-कूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं |
College : Hari Om College
Address : Ataraith, Azamgarh
Contact : +91-9794454444
Website : www.hariomcollege.org.in